हिंदी और साउथ दोनों फिल्म्स की दूरी हुए काम कई साउथ के सुपरस्टार करने लगे है और कई बॉलवुड एक्ट्रेस भी तमिल, तेलुगु और मलयनाम फिल्मों में छाने लगे है. इसी का करें है कि फिल्मी दुनिया में नई तेज़ी आयी है.
प्रभास, दुलकर सलमान, विजय देवर काेंडा की अपने दर्शकों के बीच फैन following काफी बढ़ गई है. वहीं हाल ही में साउथ के सुपरसटार मोहनलाल को उनसे फैन्स ने कई सवाल पूछे उसमे से एक सवाल यह भी था " क्या आप अक्षय कुमार और प्रियदर्शन के साथ फिल्म करना चाहेंगे?"
मोहनलाल विश्वनाथन ने जवाब दिया let's it happen.
इस जवाब के कारण मोहनलाल के फैन्स में उत्साह डबल हो गया. बता दें कि अक्षय कुमार और प्रियदर्शन एक साथ काफी काम कर चुके है. वहीं मोहनलाल और प्रियदर्शन भी एक साथ काफी काम कर चुके है. लेकिन अभी तक अक्षय कुमार और मोहनलाल ने एक साथ काम नहीं किया है.