New movie of allu Arjun
New release movie of Allu Arjun ( trailer):-
अगर आप भी इंडियन सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के फैन्स है तो दिल थाम के बैठिए आ रही है अल्लू अर्जुन की और एक सुपर हिट फिल्म (new movie of Allu Arjun) ' पुष्पा' जो कि एक एक्शन और ड्रामा फिल्म है. फिल्म पुष्पा में सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका निभा रहे है. जो कि एक सुपरहिट जोड़ी है.
साउथ फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने आने वाली फिल्म ( upcoming movie of Allu Arjun) पुष्पा की घोषणा कर दी है। फिल्म की रिलीज डेट 13 अगस्त 2021 तय की गई है. ये फिल्म 13 अगस्त को हिंदी में भी रिलीज होंगी.
इस फिल्म को लेकर सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के फैन्स latest movie of Allu Arjun को लेकर काफी उत्सुक है। जोकि सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फैन्स फॉलोइंग को दर्शाता है. New release movie of Allu Arjun को लेकर मूवी टीम को भी काफी उम्मीदें है. क्योंकि सूत्रों से पता चला है कि सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की यह मूवी उनके आज तक की मूवीज में (list of movies of Allu Arjun) सबसे उपर वाले स्थान पर होंगी इसी तरह की आशंकाएं जताई का रही है.
डायरेक्टर:- सुकुमार
प्रोड्यूसर:- नवीन येरनेनी, वाई. रवि शंकर
लेखक:- सुकुमार
मुख्य कलाकार:- अल्लू अर्जुन, रष्मिका मंडाना
प्रोडक्शन हाउस:- मौथरी मूवी मेकर्स,
रिलीज डेट:- 13 अगस्त 2021
भाषा:- तेलगु, हिंदी