वरुण धवन की बायोग्राफी
![]() |
वरूण धवन |
फिल्मी करियर में सबसे अधिक लोकप्रिय और लगभग सभी दिलो की धड़कन कहे जाने वाले अपने काम के लिए जाने जाने वाले इस भारतीय अभिनेता का नाम है वरुण धवन.
वरुण का पूरा नाम वरुण डेविड धवन है. वरुण धवन एक फिल्मी दुनिया से तालुकात रखने वाले परिवार से आते है. वरुण के पिता डेविड धवन एक जानेमाने डायरेक्टरर है. अक्सर वरुण धवन अपने एक अनोखे किरदार के लिए जाने जाते है. वरुण धवन को फोर्ब्स यूनिवर्सिटी ने टॉप 100 कलाकारों में जगह दी है
उनका किरदार और काम के प्रति लगाव देखकर अक्सर हर लड़की दीवानी हो जाती है. 2012 से अभी तक सबके दिल की धड़कन बने रहने वाले इस कलाकार का नाम है वरुण धवन.
वरुण धवन:-
वरुण धवन का जन्म मुंबई में 24 अप्रैल 1987 में हुआ था.
वरुण धवन के पिता मशहूर फिल्म डायरेक्टर है.
वरुण धवन के मम्मी जी का नाम करुणा धवन है.
वरुण के बड़े भाई का नाम रोहित धवन है.
पढ़ाई:-
वरुण धवन ने अपनी शुरुआती पढ़ाई एच आर कॉलेज कोमर्स एंड इकोनॉमिक्स से की है इसके बाद यूके की यूनिवर्सिटी नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी से बिज़नेस मैनेजमेंट की डिग्री हासिल की है.
पिता का नाम:-
वरुण के पिता का नाम डेविड धवन है जो एक बेहद बड़े फिल्म निर्देशक है.
मा का नाम:-
वरुण के माताजी का नाम करुणा डेविड धवन है जो कि एक गृहिणी है.
पत्नी:- नताशा दलाल
भाई :- वरुण के भाई का नाम रोहित धवन है जो कि उनके पिता के जैसे ही फिल्म निर्देशक है.
वरूण धवन फीस:- 12-15 करोड़/फिल्म
बेस्ट फ्रेंड्स:- रैपर बादशाह.
फेवरेट सॉन्ग्स:- हिप हॉप
वरूण की उचाई:- 1.75 m
रंग:- गोरा
फूड:- नोन वेजेटेरियन.
पसंदीदा काम:- जिम जाना.
मोबाइल नं :- उपलब्ध नहीं है
एड्रेस:- वेस्ट मुंबई.
करियर:-
धवन ने अपनी करियर की शुरुआत फिल्म " स्टूडेंट ऑफ द ईयर" से की थी. स्टूडेंट ऑफ द ईयर के कारण वरुण की फिल्मी दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित एंट्री हुई थी. दर्शकों से भी उसे पूरी तरह सपोर्ट किया था. उसके उसके बाद एक से बढ़कर एक फिल्म बनाकर सब दर्शकों का दिल जीत लिया है. वरुण धवन की सबसे कामयाब फिल्म
- स्टूडेंट ऑफ द ईयर
- मै तेरा हीरो
- हम्ती शर्मा की दुलानिया
- बदलापुर
- ए बिसिदी २
- दिलवाले
- जुड़वा २
- सुई धागा
- कलंक