अब साउथ की मूवी में विलेन बनेंगे बॉबी
![]() |
विलेन बॉबी देओल |
वेब सीरीज ' आश्रम ' में काशीपुर वाला पाखंडी बाबा बनकर हर किसी को अपनी अदाकारी से आकर्षित करने वाले अभिनेता बॉबी देओल अब साउथ की मेगा बजट मूवी में खलनायक की भूमिका निभा सकते है.
चर्चा यह है की उनकी धमाकेदार पेशकश बाद साउथ का बड़ा प्रोडक्शन हाउस उन पर फिदा हो गया है. हालांकि उनके नजर में बॉबी मुख्या खलनायक के लिए बेहतर है. आश्रम के बाद डिजिटल डेब्यू करने के बाद अब बॉबी देओल का करियर बढ़ता जा रहा है. हालांकि आश्रम के बाद बेकरा हो कर इंतजार कर रहे थे. वहीं मार्च २०२० से लॉकडन लग गया. लोकडन के बाद कई कलाकारों की रोजी रोटी बंद हो गई थी लेकिन बॉबी देओल का ग्राफ बढ़ रहा था.
बताया जा रहा है कि बॉबी देओल की साउथ मूवी सुपरहिट ' बाहुबली ' के लेवल की होंगी. जिसमे साउथ के बड़े बड़े कलाकार होंगे. हालांकि कोई खुलासा नहीं हुआ है. सूत्रों के हवाले पता चला है कि बॉबी देओल को खलनायक के रूप में काम दिया गया है. हालांकि बॉबी देओल की डिमांड मु हीरो के रूप की है इससे यह पता चलता है कि बॉबी देओल अब डिमांड करने के स्तिथि में आ गए है.
जानिए:-